Health benefits of gemstones : रंग-बिरंगे जेम्स स्टोन का इस्तेमाल काफी सालों से वेल्थ और हेल्थ को मेनटेन करने के लिए किया जा रहा है। पुराने समय में राजा-महाराजा सिर्फ रॉयलिटी के लिए ही नहीं, बल्कि खुद को सेहतमंद रखने के लिए भी खासतौर से इसे पहनते थे। ऐसा माना जाता है कि सिर्फ कोरल और पर्ल को छोड़कर बाकी सारे स्टोन्स बहुत ज्यादा हीट और प्रेशर से बने हुए मिनरल्स हैं जो बॉडी की एनर्जी को बनाए रखने में बहुत ही कारगर होते हैं। साथ ही, कई प्रकार की समस्याओं को दूर रखते हैं।
बिल्लौर(amethyst)
स्वास्थ्य लाभ के हिंदी में फायदे
बैंगनी रंग के पत्थरों को लोगों द्वारा शक्ति, साहस और शांति के लिए पहना जाता है और इन सभी लाभों के साथ, उनका उपयोग कई बीमारियों के उपचार में भी किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसे पहनने से तनाव, किसी भी तरह का विकार और किसी चीज की बुरी आदत (लत) को नियंत्रित किया जा सकता है। ज्यादातर लोग इसे केवल स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए पहनते हैं।